तहव्वुर राणा भारत प्रत्यर्पित: 26/11 हमले के आरोपी को विशेष विमान से लाया गया|

मुंबई में 26/11 आतंकवादी हमले के एक अहम आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को आखिरकार अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर लिया गया है। यह प्रत्यर्पण भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। राणा को अमेरिका से एक विशेष चार्टर विमान के ज़रिए दिल्ली लाया गया, और अब उस पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा पूछताछ की जा रही है।

तहव्वुर राणा पर आरोप है कि उसने अपने दोस्त डेविड हेडली की मदद की थी, जिसने मुंबई में हुए 26/11 हमलों की योजना बनाई और उनकी टोह ली थी। राणा ने हेडली को अपने इमीग्रेशन बिजनेस के ज़रिए भारत भेजा और उसे झूठी पहचान दिलाई, जिससे हेडली ने आतंकियों को जानकारी दी।


हव्वुर राणा का भारत लाया जाना एक ऐतिहासिक कदम है। इससे न केवल भारत की जांच एजेंसियों को हमले से जुड़े और सबूत जुटाने में मदद मिलेगी, बल्कि 26/11 के पीड़ितों को न्याय मिलने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ेगा। यह प्रत्यर्पण भारत की अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और आतंकवाद विरोधी प्रयासों की एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

मुंबई में जैन मंदिर विध्वंस: आस्था पर प्रहार या प्रशासनिक लापरवाही|

Cricketer Rinku Singh Announces Engagement in Private Ceremony

India vs Pakistan: Operation Sindoor Heats Up Tensions