पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय से जुड़ी घटना मुर्शिदाबाद में भड़की सांप्रदायिक हिंसा|
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई हिंसा ने राज्य में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा दिया है। वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में शुरू हुए प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और कई सरकारी अधिकारियों को धमकियां दी गईं। इस हिंसा के बाद पुलिस ने 110 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हिंसा की निंदा करते हुए सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लागू नहीं करेगी और किसी भी धार्मिक उन्माद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा ने पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक सौहार्द्र को चुनौती दी है। राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिससे स्थिति और जटिल होती जा रही है। ऐसे में आवश्यक है कि सभी पक्ष संयम बरतें और राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए मिलकर प्रयास करें।
#samajtaknewschannel
#mamtabanerjee
#hindumuslimcase
#india
Comments
Post a Comment