Google India Layoff का पूरा सच: किन कंपनियों में छंटनी की लहर|

 वर्ष 2025 की शुरुआत में तकनीकी दुनिया में एक बार फिर छंटनी की लहर दौड़ पड़ी है। Google India भी अब इस चर्चा का हिस्सा बन चुका है। जहां पहले सिर्फ वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों को हटाने की खबरें आ रही थीं, वहीं अब भारतीय कार्यालयों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है|

Google ने अपने "प्लेटफॉर्म्स और डिवाइसेज़" विभाग में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी शुरू की है, जिसमें Android, Pixel और Chrome जैसी यूनिट्स शामिल हैं। भारत में Google के बेंगलुरु और हैदराबाद ऑफिसों में काम करने वाले कई इंजीनियर्स को दूसरी परियोजनाओं में ट्रांसफर किया जा रहा है।

हालांकि भारत में अभी बड़े पैमाने पर छंटनी नहीं हुई है, लेकिन आने वाले हफ्तों में मार्केटिंग, एड सेल्स और क्लाइंट सर्विस डिपार्टमेंट में छंटनी की संभावना जताई जा रही है।


Google India में फिलहाल बड़ी छंटनी से बचने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मार्केटिंग और सेल्स विभाग पर खतरा मंडरा रहा है। अन्य कंपनियों की तरह Google भी दक्षता बढ़ाने और लागत कम करने की राह पर चल पड़ा है। ऐसे में कर्मचारियों को चाहिए कि वे अपने स्किल्स को अपग्रेड करें और बदलते माहौल के लिए खुद को तैयार रखें।

#samajtaknewschannel
#googleindia
#googlecompany
#latestnewsindia


Comments

Popular posts from this blog

मुंबई में जैन मंदिर विध्वंस: आस्था पर प्रहार या प्रशासनिक लापरवाही|

Cricketer Rinku Singh Announces Engagement in Private Ceremony

India vs Pakistan: Operation Sindoor Heats Up Tensions